Regional

दलमा पहाड़ पर हनुमान जी का मंदिर रख रखाव के अभाव हो रहा खंडहर, इंतजार है श्रध्दालू का जो करें जीणोद्धार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित दलमा पहाड़ पर स्थित हनुमान जी और शिव जी का मंदिर देखरेख के भाव में खंडहर होता जा रहा है। मंदिर में गंदगी का अंबार है। हालांकि इस मंदिर को लेकर अनेक लोग दावेदारी करते रहे हैं।जबकि प्रतिवर्ष यहां शिवरात्रि के समय भारी मेला लगता है। अब इस मंदिर में स्थापित देवी देवता भी अपने श्रद्धालु का इंतजार कर रहे हैं की कोई तो आकर कर समय पर सफाई करें, जिससे यहां की पवित्रता बनी रहे। जबकि बड़ी संख्या में लोग पर्यटक के रूप में घूमने जाते हैं। लेकिन मंदिर का दर्शन कर लौट आते हैं। होना तो यह चाहिए था कि प्रधानमंत्री की तरह स्वच्छता अभियान चलाकर इन मंदिरों को साफ सुथरा करते और पुन के भागी बनते। आगर जिला प्रशासन या वन विभाग इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करें तो कमाई के साथ मंदिरों की स्थिति सुधरेगी। यहां लोगों को स्वरोजगार भी प्राप्त होगा।

Related Posts