संपूर्ण सेल में हड़ताल के मद्देनजर नयी दिल्ली में मुख्य श्रमायुक्त के समक्ष प्रबंधन एवं ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा आहुत दिनांक 29-30 जनवरी के 48 घंटे के संपूर्ण सेल में हड़ताल के मद्देनजर नयी दिल्ली में मुख्य श्रमायुक्त के समक्ष प्रबंधन एवं ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा (एच.एम.एस, इण्टक, एटक और सीटु) की बैठक हुई।बैठक में मुख्य श्रमायुक्त की ओर से प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि युनियन की ओर से उठाये गये सभी मांगों को प्रबंधन तीन महीने के अंदर पहल कर निपटारा करे। उक्त जानकारी
बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन, इंटक, गुआ के जोनल सेक्रेटरी तूफान घोष ने देते हुए कहा कि प्रबंधन ने भी आश्वासन दिया कि हम तीन माह के भीतर सभी मसलों को सुलझा लेंगें।वहीं मुख्य श्रमायुक्त ने बैठक में शामिल युनियन प्रतिनिधियों से अपील किया कि फिलहाल हड़ताल का निर्णय वापस ले लें।मुख्य श्रमायुक्त के आग्रह एवं प्रबंधन के वादे के बाद ट्रेड युनियन संयुक्त मोर्चा के नेताओ ने तीन माह तक हड़ताल को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।