युवक पर जानलेवा हमला, दुकान में तोड़फोड़* *मुहल्ले के लोगों ने दो युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा शहर के छठ तालाब निवासी मदन केशरी ऊर्फ मिंटू को कुछ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ किया और चार-पांच हजार नकद लूट लिया।
युवक का ईलाज सदर अस्पताल में किया गया। इस संबंध में मदन केशरी ने सदर थाना में आवेदन देकर पांच लोगो पर मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ व नकद लूटने का आरोप लगाया है। जिसमें केशरी चौक निवासी सुनील कसेरा के बेटा, थाना मोड़ के उमेश प्रजापति, उसके पुत्र उज्ज्वल कुमार, अदभुत मालाकार व भेलवाडीह निवासी मनीष यादव (पिता उमेश यादव) शामिल हैं। घायल मदन ने बताया कि मेरी भतीजी को सुनील कसेरा के बेटा, उज्ज्वल व अदभुत लगातार 4-5 दिन से गलत इशारा कर रहे थे। गुरुवार को उक्त युवकों को छेड़खानी करने से मना किया और डांट फटकार लगा कर भगा दिया। इसके बाद अचानक दोपहर साढ़े तीन बजे उक्त लोग आए और दुकान में घुसकर मारपीट करने लगे।साथ ही दुकान के गला से नकद लूट लिया और दुकान में तोड़फोड़ किया। जिससे दुकान के कई समान टूट फूट गया। उज्जवल ने लोहे के राड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे सर फट गया। इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने उज्ज्वल व अदभुत पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। मदन केशरी ने थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार से उक्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।