रेल पटरी से युवक का शव बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: सरायकेला-खरसांवा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुग्धा पंचायत के खूंचीडीह गांव के पास पटरी पर एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला है।फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। युवक का शव गम्हरिया और बीरबांस रेलवे स्टेशन के मध्य पोल संख्या 264/2-4 के बीच मिला है।शव को देख कर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को पटरी के बीच फेंक दिया गया है।शनिवार सुबह जब रेलकर्मियों ने पटरी पर शव को देखा, तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी।इसके बाद पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।