Crime

धनीराम मुंडा की हत्या मामले में अनगड़ा थाना में 17 नामजद और 15 अज्ञान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सभी आरोपियों को गिरफ्तार**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची जिला स्थित अनगड़ा थाना क्षेत्र में धनीराम मुंडा (35) की जघन्य हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ 17 नामजद और 15 अज्ञान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मृतक के भाई बलराम मुंडा ने की थी शिकायत, जिसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

*मौके पर जांच जारी:* धनीराम को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर नग्न कर पूरे शरीर पर भेलवा तेल डाला गया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई और 25 जनवरी को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने घायल युवती का मेडिकल और बयान दर्ज कराने का कार्य शुरू किया है और प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है।

 

*न्यायिक कदम:* घटना के पश्चात्, पुलिस ने त्वरित कदम उठाए हैं और मामले की विस्तृत जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया गया है, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में विघ्न न आए।

 

*पुलिस अधिकारी की बयान:* अनगड़ा थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Posts