Regional

जमशेदपुर बार के 2000-2003 बैच: मधुबाला के नेतृत्व में पिकनिक और आने वाले इलेक्टिन की चर्चा”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:”मधुबाला के नेतृत्व में जमशेदपुर बार के 2000-2003 बैच ने डोभो, सरायकेला खरसावां जिला में आयोजित पिकनिक में धूमधाम से शामिल होकर साथीयों के साथ गुजारा। 40 से अधिक बैच में शामिल होने के बावजूद, उन्होंने एक-दूसरे के साथ मिलकर पुरानी और नई बातें साझा की।

 

इस महत्वपूर्ण सामाजिक घटना में, आगामी बार के इलेक्टिन में इस बैच से दो सदस्यों को उतारने की चर्चा हुई, जिसने बैच के सदस्यों को नए उच्चाधिकारी पदों के लिए उम्मीदवार बनाने का एक नया कदम उठाया।

 

महिला अधिवक्ता गण के साथ मिलकर, अलोक सिंह, अलोक भास्कर, बृजेन्द्र तिवारी, राम सरोज, लाल मोहन ठाकुर, संजय सिंह, रविन्द्र कुमार तिवारी, संजीव कुमार, दिपेन्द्र कुमार दुबे ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने योगदान से चर्चा में शामिल हुए।”

Related Posts