Crime

सुकमा, छत्तीसगढ़: नक्सलियों का आत्मसमर्पण, दो महिलाएं समेत तीनों को एक लाख रुपये का इनाम”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र सुकमा में हुए घटनाक्रम में दो महिलाएं समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी और एक महिला नक्सली को एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया। आत्मसमर्पण करने वाली महिला का नाम दुधी सुकड़ी (53) है, जो पहले तुमलपाड़ क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन की प्रमुख रही थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें ‘पुना नार्कोम’ अभियान के प्रभाव से जुड़कर इस कदम का निर्णय लिया है। सुकमा राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों में यह घटना हुई है। नक्सलियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्राप्त करेंगे।

Related Posts