ट्रेन संख्या 13320 और 17006 के प्रस्थान समय में बदलाव, मार्ग परिवर्तन से यात्री प्रभावित**
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:* आसनसोल रेल मंडल में विकास कार्य के चलते ट्रेन संख्या 13320 राँची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन ने अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 28/01/2024 को 90 मिनट का विलंब करके प्रस्थान किया। इसके साथ ही, ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदलकर भागलपुर, साहिबगंज, बढ़हरवा, रामपुरहाट, सांईथिया, अंडाल, आसनसोल, धनबाद होकर चलने का निर्णय लिया गया है।
*आद्रा मंडल:* दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के दौरान ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आंशिक समापन और प्रारंभ होगा। साथ ही, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदलकर चांडिल – गुंडा बिहार – मूरी परिवर्तित होगा। इन सभी परिवर्तनों के कारण यात्री को अनुकूल योजना बनाकर रेलवे अधिकारियों से संपर्क करना सुझाया जाता है।