यात्रियों की सुविधा के लिए रांची एयरपोर्ट पर 100 करोड़ की लागत से हो रहे हैं विकास के कार्य,संजय सेठ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:आज रांची एयरपोर्ट पर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची की विमान पाटन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई ।
आज की बैठक की अध्यक्षता सांसद संजय सेठ ने की सर्वप्रथम विमानपतंन निदेशक द्वारा सांसद संजय सेठ को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात एयरपोर्ट के निर्देश ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची पर यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्य एवं आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्य का विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया गया एवं रांची हवाई अड्डा प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्य से अवगत कराया।
बैठक में सांसद संजय सेठ ने बताया रांची एयरपोर्ट में यात्री के सुविधा को ध्यान में रखते हुए 100 करोड़ की लागत से विकास के कार्य किया जा रहे हैं एयरपोर्ट के अंदर पहले तले का विस्तारीकरण किया जा रहा है ताकि 500 से 600 लोग आराम से बैठ सके वही लाइब्रेरी की व्यवस्था, यात्री के लिए कैंटीन की व्यवस्था, सहित कई अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी।
सांसद सेठ ने बताया केंद्र सरकार द्वारा स्टूडेंट के लिए फ्लाइट में 25 किलो तक लगेज ले जाने में छूट दी है उन्हें सिर्फ कॉलेज का आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा । केंद्र सरकार द्वारा एक और व्यवस्था की गई है जिन यात्री का फ्लाइट अगर किसी कारण बस छूट जाता है तो अब पैसे नहीं काटेंगे इस कंपनी के फ्लाइट से उसे दोबारा उसे गंतव्य स्थान तक भेजने का प्रावधान किया गया है इसमें कुछ नॉर्मल चार्ज यात्रियों को देना पड़ेगा।
रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है गाड़ी से जाम लग जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था इसी को ध्यान में रखते हुए पुराने टर्मिनल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है इसका विस्तरीकारण का काम शुरू कर दिया गया है जल्द ही पार्किंग में जो असुविधा होती थी उससे अब लोगों को निजात मिल पाएगा साथ ही गर्मी और बरसात में यात्रियों के सुविधा के लिए एयरपोर्ट से पार्किंग स्थल तक कैनोपी का निर्माण किया जा रहा है। सांसद सेठ ने कहा एयरपोर्ट द्वारा यात्रियों को जो भी सुविधा आम लोगों को दी जाती है उसकी जानकारी अखबार या मीडिया के माध्यम से या फिर एयरपोर्ट पर एक बोर्ड पर लिखकर बताना चाहिए ताकि आम लोगों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी प्राप्त हो सके साथ ही बोरिंग 77 हेतु रनवे के दोनों किनारे पर टर्निंग पैड्स का निर्माण, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का प्रचलन नए कंट्रोल टावर के प्रचलन शीघ्र शुरू किए जाएंगे। कैट टू लाइटिंग का कार्य। पीटीटी का कार्य रनवे पर समय काम करता है और अधिक उड़ानों का संचालन संभव हो पाएगा प्रशासनिक अनुमोदन एवं वित्त सहमति हेतु प्रेषित किया जा चुका है। हवाई अड्डा में मेडिकल इमरजेंसी से निष्पादन हेतु आगमन कक्षा के भूतल पर पारस अस्पताल के एवं प्रथम तल पर
नियुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मी परिचालन अवधि में उपलब्ध रहते हैं। यात्रियों को अतिरिक्त व्हीलचेयर एवं स्ट्रक्चर उपलब्ध कराए गए हैं सांसद सेठ ने कहा कुल मिलाकर रांची एयरपोर्ट आने वाले दिनों में यात्रियों को अच्छी सुविधा प्रदान कर पाएगा साथी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक नई पहचान स्थापित करेगा इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखें
इस बैठक में एयरपोर्ट के निर्देशक RR मौर्य एयरपोर्ट, नगर निगम, एवं रांची एयरपोर्ट के प्रशासनिक पदाधिकारी, सहित कमेटी के सदस्य राम प्रसाद जलान ,आशीष भाटिया , आर एन सिंह ,विशेष रूप से उपस्थित रहे।