बनतानगर बस्ती में हथौड़े से हत्या: पति गिरफ्तार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां ज़िले के आरआइटी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को एक पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने हथौड़े से पत्नी की हत्या कर दी। घटना के पश्चात, पुलिस ने आरोपी पति राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, झगड़े के दौरान पति ने हथौड़े से पत्नी प्रियंका के सिर पर प्रहार किया, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों की सुनने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मृतक की जांच के लिए अनुसंधान में जुटी हुई है।
घायल महिला को पहले 111 सेव लाईफ अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया। टीएमएच में जांच के क्रम में चिकित्सकों ने महिला की मृत्यु की घोषणा की। मृतक की परिवार बिहार से है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।”