झारखंड हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा आयोजन को मंजूरी**

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:झारखंड हाईकोर्ट ने पलामू के रजवाडीह में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा आयोजन की सशर्त अनुमति दे दी है।
हाईकोर्ट ने कहा कि धार्मिक आयोजन और कथा को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन सरकार सुगमता से आयोजन के लिए कुछ शर्त लगा सकती है। इसके साथ ही अदालत ने यह याचिका निष्पादित कर दी। पलामू डीसी ने कथा के आयोजन की अनुमति नहीं दी थी, जिसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
कथा का आयोजन 10 से 15 फरवरी तक होना है, और नया कार्यक्रम स्थल ग्राम ओरनार, चैनपुर ब्लॉक, पलामू में निर्धारित किया गया है। प्रार्थी ने इस कार्यक्रम को लेकर पलामू डीसी से अनुमति दिलाने का आग्रह कोर्ट से किया है। नई चयनित स्थल पर पार्किंग समेत सभी तरह की जन सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाएगी, और इसमें किसी भी तरह की कोटाही नहीं बरती जाएगी।