झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी की अध्यक्षता में संपन्न,*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में झारखंड़ जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की प्रदेश इकाई की एक बैठक गत रविवार को परिषदन चाईबासा में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी की अध्यक्षता में सम्मन हुई आयोजित बैठक में प0 सिंहभूम जिले में चल रहे एसोसिएशन के कार्यो की समीक्षा भी गई व पत्रकार हित में कई अहम निर्णय भी लिये गये इनमे सबसे महत्वपूर्ण निर्णय आगामी 11 फरवरी को चाईबासा में प्रदेश स्तरीय पत्रकार समागम सह सेमिनार का आयोजन किया जायेगा इस कार्यक्रम के लिये जिला संयोजक विशाल गोप को व सह संयोजक तपन कुमार सिंह को बनाया गया है
कार्यक्रम समन्वयक होंगे रोहन निषाद अपनी तबियत नासाज होने के बावूजद ऑन लाइन बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला अध्यक्ष पत्रकार प्रताप प्रमाणिक ने कहा आगामी 11 फरवरी को जिला कमिटी का विस्तार किया जाएगा साथ ही सभी सदस्यों को सदस्यता पत्र भी निर्गत किया जायेगा !बैठक में प्रदेश महासचिव सुनील पांडे ने कहा हम जल्द ही पत्रकार हित मे एक बड़ा काम करने जा रहे है हेल्थ व जेनरल इंश्योरेंस का साथ ही जन सरोकार से जुड़े कार्यक्रम हमारी प्रस्थमिकता सूची में है प्रदेश प्रवक्ता राकेश मिश्रा ने कहा हमारा एसोसिएशन अनुशासित है हमारी कोशिश है ओडिशा, राजस्थान की तरह झारखण्ड के पत्रकारों को भी सरकार से मिलने वाली सुविधाये सभी पत्रकारों को उपलब्ध करवायेगा..कार्यकारिणी सदस्य सुनिलशर्मा ने कहा पत्रकार हित के कार्यो को करने में और तेजी लाने की आवश्यकता है संस्थापक मधुरेश वाजपेयी ने कहा जल्द ही सभी सदस्यों को परिचय पत्र उपलब्ध कराया जाएगा ! प्रदेश इकाई की बैठक को सम्बोधित करते हुऐ प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा हमें मजबूत संस्कारित ओर सफल एसोसिएशन बनाना है जिसमे अनुसासन पहली प्राथमिकता में होगा उन्होंने आयोजित होंने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिये संयोजक और समन्वयक से कहा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाये । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मनोज सिंह ,कमलेश कुमार सिंह कार्यकरणी सदस्य आनन्द सिंह जिला कार्यकरणी सदस्य रोहन निषाद ,राजेश कुमार, सुशील कुमार दे चरणजीत सिंह उपस्थित रहे ।
*प्रदेश अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र ज्योतिषी को पत्रकारिता के क्षेत्र में 25वां वर्ष पूरे करने पर प्रदेश तथा जिला स्तर के सभी पत्रकारों ने दी बधाई। मौके पर मौजूद समाजसेवी मोo बारीक ने पुरानी यादों को किया ताजा।*
★ *झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश इकाई की बैठक में जमशेदपुर पुर के वरिष्ठ पत्रकार मनींद्र चौधरी के असमायिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये..सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धासुमन भी अर्पित किये ।*