डीएवी गुवा के दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन पूरे हर्षो उत्लास के साथ सम्पन्न हुआ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित
डीएवी गुवा के दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन पूरे हर्षो उत्लास के साथ सम्पन्न हुआ
समापन अवसर पर ओवर ऑल एथलिट छात्राओं में श्रेया घोष तथा छात्र में माईकल जोजो रहा।
वर्गीकृत सदनों में विजेता अरविन्दों सदन तथा उप विजेता श्रद्धा नन्द सदन रहा । मुख्य अतिथि महाप्रबंधक आर के सिन्हा ने कहा कि डीएवी एक ऐसी संस्था हे जिसमे ज्ञान एवं विज्ञान आधारित सर्वांगीन विकास किया जाता है ।
उन्होंने कहा कि खेल मे प्रथम आने के बच्चें जी जान लगा देता है । अतः खेल भी सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।महाप्रबंधक दीपक प्रकाश ने विजेता के साथ साथ संतोषजनक स्थान पर रहने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए जीवन मे आगे बढ़ने के लिए उन्होंने प्रेरित किया। । उन्हानें बच्चो को पूरे जज्बे से निखारने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को राष्ट्र का धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि डीएवी निजी क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है। उन्होंने कहा कि डीएवी वैदिक आध्यात्मिक उपदेष्टा स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों पर आधारित है। डीएवी स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा देता है। बच्चों को बेहतर खिलाडी बनने के लिए प्रेरित की ।कार्यक्रम में मुख्य रूप सेल पदाधिकारियों में महाप्रबंधक आर के सिन्हा, महाप्रबंधक दीपक प्रकाश के साथ उपमहाप्रबंधक नरेन्द्र कु झा, अनील कुमार एवं सुमन कुमार खासतौर से उपस्थित थे। डीएवी स्कूल के प्राचार्यो मे डीएवी नोवामुंडी के प्रशांत भुईया एव डीएवी चिरिया के प्राचार्य एस के झा की उपस्थिति बतौर मार्गदर्शक बनी रही। सबों ने बढ़चढ़ बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण किया ।कराटे मे बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन दिखा सबकों रोमांचित कर दिया । वरीय छात्राओ की हुल्ले रे हुल्लारे नृत्य ने जबर्दस्त शमां बांधा । बच्चो एवं अतिथि फूले न समाए । आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप 4 गुणे 100 मीटर रिले रेस छात्राओं में अरविन्दो सदन की असरिता सोय, सीमोन नाइट श्रेया घोष एवं नैना पात्रों प्रथम, दयानन्द सदन की अंकिता सोय, शीतल ग्रांट, मनीषा पूर्ति एवं डॉली दास द्वितीय तथा विवेकानन्द सदन की निहारिका मुखिया, साक्षी गुड़िया मौसमी प्रधान एवं स्नेहा सामंता तृतीय रही। म्यूजिकल चेयर लेडिज ( शिक्षिका )में प्रथम पुष्पांजलि नायक, द्वितीय अनीला एक्का एवं तृतीय आकांक्षा सिंह रही।गोल्फ एट वन शॉट पुरुष शिक्षको की प्रतियोगिता में प्रथम अनिरुद्ध दत्ता एवं अंजन सेन, द्वितीय राजवीर सिंह एवं तृतीय अरविन्दों साहू रहे। महिला समिति म्यूजिकल चेयर मे प्रथम अपराजिता दास, द्वितीय गीता आनन्द एवं तृतीय जयश्री नन्दकुलियोर रही । 100 मीटर वॉक एण्ड रन अभिभावकों (छात्रों के पिता ) में प्रथम अनिरुद्ध नायक, द्वितीय विजया नन्द दलई एवं तृतिय संतोष बेहरा रहे । निडल एण्ड थ्रेड रेस अभिभावकों की महिलाओं की सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सुष्मिता बेहरा, द्वितीय निरुपमा गोप एवं तृतीय बबीता देवी रही।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मे सेल गुवा चिकित्सालय के चिकित्सक डा डा अशोक कु अमन, डा प्रियंका रानी पात्रा, डा मोनिका भेंगरा के साथ महिला समिति की अपराजिता दास, शालू कुमार, वीणा गांगुली, सुषमा चन्दन गीता दास व अन्य बच्चो को आशीष दिया ।कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका राजवीर एवं आकांक्षा सिंह का रहा। सहयोगी शिक्षको में अनन्त कु उपाध्याय, विकास कु सिंह , जय मंगल साव, एस के पाण्डेय, बाल गोपाल सिंह, योगेन्द्र त्रिपाठी, ज्योति सिन्हा, प्रमा मिश्रा, अंजन सेन, अनिरुद्ध दत्ता, पुष्पांजलि नायक व अन्य का अग्रणी योगदान रहा।