आज ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ, सुरक्षा बलों की तैनाती

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:ईडी की टीम आज यानी बुधवार को रांची में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। इसके मद्देनजर सीएम आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी रखी गई है। ईडी की टीम दोपहर 1 बजे सीएम आवास पहुंचेगी। सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू कर दी गई है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश रात 10 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना या प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। बता दें कि अटकलें तो हैं कि हेमंत की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की बागडोर सौंपी जाएगी। बीते दिन सीएम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की। इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रही। हालांकि, वे विधायक नहीं हैं।*