जेएसएससी परीक्षा में लीक, अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष की गाड़ी का कांच तोड़ा; पत्रकारों के साथ मारपीट, एसपी पहुंचे**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र की लीकेज के बाद, छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया। छात्रों ने अध्यक्ष नीरज सिन्हा की गाड़ी का कांच तोड़ा और पत्रकारों के साथ भी की मारपीट। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और एसपी राजकुमार मेहता मौके पर पहुंचे।
*परीक्षा रद्द करने की मांग:* बीते 28 जनवरी को हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र की लीक होने के बाद, जेएसएससी ने परीक्षा को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। छात्रों का विरोध-प्रदर्शन बढ़ा और मौके पर हिंसा का सामना हुआ।
*पत्रकारों के साथ मारपीट:* नाराज छात्रों ने मौके पर मौजूद पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा, और उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मामले पर जांच करने का आदेश दिया है।
ज्ञात हो कि झारखण्ड स्टेटस स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU ) द्वारा पूर्व घोषित JSSC CGL परीक्षा स्थगित करने और CBI जांच के JSSC कार्यालय महाघेराव नामकुम,राँची में किया गया।जहां सभी जिला के छात्र-छात्राओं ने इस महा घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए।अभी जो सूचना मिल रही है। इन छात्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज किया गया है।जिसमें दर्जनों छात्र घायल भी हुए हैं।कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है।