Regional

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत संत मरियम स्कूल में चलाया गया जागरूकता अभियान* 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार शहर के संत मरियम स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सह क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।छात्र- छात्राओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने के फायदे के बारे में बताया गया।उन्हें हिट एंड रन,साइनेज़,गुड सेमेरिटन ड्रिंक एंड ड्राइव आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं मे कमी हो सके।बच्चों को यह बताया गया की सड़क सुरक्षा का पालन कर दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सकता है।इस दौरान सभी को शपथ भी दिलायी गयी।वहीं क्विज प्रतियोगता के दौरान सवालों के सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक विनीत कुमार,ट्रैफिक इंचार्ज रामजीत सिंह,आई टी असिस्टेंट,रोड इंजिनियर एनालिस्ट,वर्धान चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं कर्मी समेत अन्य मौजूद रहे।ज्ञातव्य है कि पूरे देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा विषय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।

Related Posts