140 वाँ मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा स्व• हरभवन सिंह खोखर की स्मृति में लगातार 140 वाँ मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया।
रोटरी मासिक रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब की अध्यक्ष हिना ठक्कर ने बताया की रोटरी क्लब द्वारा जुलाई 2012 से यह रक्तदान शिविर आरम्भ हुआ है और स्व• हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
यह रक्तदान मासिक शिविर लगातार एक फरवरी को ग्यारह साल आठ महीने पुरे कर चुका है।
इस सफलतम आयोजन में निरंतर सहयोग के लिए शिविर का प्रायोजक खोखर परिवार बधाई का पात्र है। उनका साथ हमेशा बना रहेगा।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ रोटेरियन पुनीत सेठिया के रक्तदान से हुआ और कुल 12 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
शिविर में रोटरी क्लब की अध्यक्ष हिना ठक्कर, गुरमुख सिंह खोखर, महेश खत्री, पुनीत सेठिया, मदन लाल गुप्ता, बलजीत सिंह खोखर, रमेश खत्री के अलावा ब्लड बैंक के मनोज जी, इंद्रनील, जयंत कुमार एवं भारती गागराई का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।