Crime

डीसी के निर्देश पर डीएमओ का मनातू में बड़ी कार्रवाई* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी शशि रंजन द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मनातू के करमाही घंघरी व हरकटुवा में अवैध रूप से संचालित चार चलंत चिमनी ईट भट्टों पर कार्रवाई की गयी।सभी अवैध ईट भट्टों को ध्वस्त करते हुए 9 लाख कच्चा ईटा,4 लाख 50 हज़ार पक्का ईटा, समेत 255 टन कोयला जप्त किया गया।

 

*संचालनकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज,अवैध रूप से खनिज भी हुए जप्त*

 

डीएमओ ने मनातू थाने में करमाही मौजा के ग्राम डुमरिया निवासी राज ब्रिक्स के संचालक समीम मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इनके यहां से 3 लाख कच्चा ईट,पक्का ईट-2 लाख एवं एक सौ टन कोयला जब्त किया गया है।इसी तरह करमाही मौजा के ग्राम मसुरिया के सिना यादव के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए कच्चा ईट-50 हजार,पक्का ईट-1 लाख व 25 टन कोयला जप्त किया गया है।वहीं जेएमडी ब्रिक्स संचालक घंघरी निवासी राजेश यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए कच्चा ईट-1 लाख 50 हजार,पक्का ईट-1 लाख 50 हजार,एक सौ टन कोयला जप्त किया गया है।इसी क्रम में साहू ब्रिक्स के संचालक पुराना ग्राम निवासी मनोरंजन कुमार पर भी एफआईआर दर्ज की गयी है।यहां से 4 लाख कच्चा इट व 30 टन कोयले को की जप्त किया गया है।इस तरह कुल 4 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया वहीं कुल 9 लाख कच्चा,4 लाख 50 हजार पक्का ईट समेत 255 टन कोयला को जप्त किया गया।

Related Posts