Politics

इंडिया गठबंधन के सभी विधायक कुछ समय में हैदराबाद के लिए उड़ान भरने की तैयारी में

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड : प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गया है। इंडिया गठबंधन के विधायकों ने राजपाल से मिलने का समय लिया था। राजपाल ने उनसे मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का समय मांगा । राजपाल ने उन्हें समय नहीं दिया और बोल समय आने पर उन सभी को बुला लिया जाएगा। इस स्थिति में अपने विधायकों को एक साथ रखने के लिए विशेष चार्टर्ड विमान से हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है।सुबह से सर्किट हाउस में जुटे विधायकों का निकलना शुरू हो गया है। कुछ विधायक अपनी गाड़ियों में एक-एक कर निकले है। एसी और ट्रैवलर बस में सवार होकर विधायक निकले है। चार्टर्ड प्लेन से सभी को हैदराबाद भेजने की तैयारी है। चंपई सोरेन ने राजभवन से लौटने के बाद विधायकों से मुलाकात की है।इसके बाद ही विधायक निकले है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर विधायकों को कहां शिफ्ट करने की तैयारी है। इससे पहले विधायकों ने विडियो के माध्यम से गंठबंधन के साथ होने की बात कही थी। जिसे चंपई सोरेन ने राज्यपाल के सामने भी रखा और समर्थक विधायकों की गिनती भी कराई है।

Related Posts