Regional

जगन्नाथ मंदिर में सिंहद्वार का निर्माण किया गया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

गुआ जगन्नाथ मंदिर मे सिंहद्वार का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे है । ओडिशा के नयागढ़ के हस्तशिल्पी भागीरथी खाटूआ ने मंदिर द्वार में 5 फीट के दो सिँह का निर्माण कार्य बहुत ही सुंदर ढंग से किया है । इस कार्य मे सहयोगी के तौर पर निखिलेश चैटर्जी हैं । आगामी दिनों मे माँ लक्ष्मी मंदिर द्वार मे दो हाथी व मुख्य द्वार के सामने शिव मंदिर निर्माण की योजना बनाई गई है जिसे शीघ्र ही अमली जामा पहनाए जाने की बात मंदिर समिति के सदस्य दयानिधि दलई ने कही ।वहीं बैंक ऑफ इंडिया मोड़ और एसबीआई के सामने मंदिर पथ को चिन्हित करती दो साइन बोर्ड का निर्माण कराया गया है। सिँहद्वार् का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित की जायगी जिसकी जानकारी पुजारी जितेंद्र पंडा ने कही ।

Related Posts