झारखंड: चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया, राज्यपाल ने जल्दी बुलाने का आश्वासन दिया*…

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने विधायक दल के नए चुने गए नेता चंपई सोरेन से मुलाकात की।इस दौरान आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह मौजूद रहे।राज्यपाल ने ही इन पांच नेताओं को मिलने का वक्त दिया था।
चंपई सोरेन ने कहा, हमें सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा किए हुए 22 घंटे हो गए हैं।राज्यपाल ने कहा कि जल्द ही निर्णय लेंगे।बता दें कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को वो वीडियो भी दिखाया जिसमें हमारे 43 विधायक दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। राजभवन में आयोजित मुलाकात में चंपई सोरेन के साथ चार अन्य विधायक भी शामिल थे। राज्यपाल ने विचार कर जल्दी बुलाने का आश्वासन दिया है, जबकि चंपई सोरेन ने बताया कि अभी तक समय नहीं दिया गया है।
*महत्वपूर्ण बिंदुः*
– चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी 2024 को त्यागपत्र सौंपा था।
– सर्किट हाउस में मौजूद विधायकों में महागठबंधन के सभी 43 विधायक हैं, जिनमें समर्थन के संकेत शामिल हैं।
– राज्यपाल ने सिर्फ पांच विधायकों को ही बुलाया है, जिनमें चंपई सोरेन भी शामिल हैं।
*समाप्ति:* राज्यपाल से मिलने के बाद चंपई सोरेन ने कहा है कि वह जल्दी बुलाए जाने का आश्वासन मिला है, जबकि सर्किट हाउस में समर्थन के साक्षात्कार जारी हैं।