Regional

प्रधान ने कहा ऑडिट रिपोर्ट तुरंत दें, अन्यथा होगी कानूनी कार्रवाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार हरिंदर सिंह ने पूर्व प्रधान को चेतावनी देते हुए कहा की ऑडिट रिपोर्ट तुरंत दे, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा के प्रधान हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि गुरुद्वारा का रजिस्ट्रेशन किया गया है और इससे संबंधित ऑडिट रिपोर्ट पूर्व प्रधान ने उन्हें नहीं सौंपा है। जबकि रजिस्टर कार्यालय में ऑडिट रिपोर्ट की मांग की है। इस बाबत स्टार सदस्य परमजीत सिंह प्रधान से मांग की गई है 28 दिसंबर 2016 से 31 मार्च 2023 तक की ऑडिट रिपोर्ट रजिस्टर सदस्यों को अभिलंब दें । ताकि ऑडिट रिपोर्ट रीस्टार्ट कार्यालय में जमा किया जाए। वर्तमान प्रधान हरजिंदर सिंह ने कहा है कि अगर 2 दिन के अंदर उन्हें ऑडिट रिपोर्ट नहीं मिलता है तो वह बाध्य होकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। बैठक में बलवीर सिंह, सुजीत सिंह, अमरजीत सिंह, परमजीत सिंह ,गुरपाल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts