Crime

हातमा जंगल में युवती का जलता हुआ शव बरामद, पुलिस ने पानी डाल कर बुझाया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:रांची जिला स्थित मांडर-बुढ़मू थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है। राजधानी रांची से सटे हातमा जंगल से एक युवती का जलता हुआ शव बरामद किया गया है।घटना के लेकर बताया जा रहा कि जंगल में शव जलता देख कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव में पानी डाल कर उसे बुझाया। युवती के कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह जल चुका है।इस वजह से युवती की पहचान नहीं हो सकी है। उसने ब्लू कलर की लेगिंस पहन रखी है। बीच जंगल में जहां से शव बरामद किया गया है, वहां केक का टुकड़ा और बैग बरामद किया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Posts