JSSC ऑफिस में हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ FIR,अब…*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची में बुधवार को JSSC मुख्यालय में 28 फरवरी को आयोजित JSSC CJL की परीक्षा में प्रश्नपत्र Viral होने पर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों द्वारा हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
बुधवार को JSSC मुख्यालय में 28 फरवरी को आयोजित JSSC CJL की परीक्षा में प्रश्नपत्र Viral होने पर परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों द्वारा हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
15 नामजद सहित 3000 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मीडियाकर्मियों द्वारा तस्वीर खींचने पर मारपीट
15 नामजद सहित 3000 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने JSSC मुख्यालय का गेट तोड़कर आयोग के अध्यक्ष नीरज सिन्हा पर जानलेवा हमला कर उनकी गाड़ी तोड़ने सहित Police पर पथराव और मीडियाकर्मियों से मारपीट के आरोप में 15 नामजद सहित 3000 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।
इस मामले में चिह्नित लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी और CCTV सहित अन्य माध्यमों से मिली तस्वीर के आधार पर अज्ञात को चिह्नित कर नामजद किया जाएगा।