Crime

टकलू लोहार की पत्नी ने झामुमो नेता बबन राय सहित चार पर लगाया आरोप, प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग **

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा छायानगर निवासी टकलू लोहार की हत्या में झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबन राय, दुबराज नाग, मासुक मनीष, डोमनी सेमसंग, सौरभ दलाई, व अन्य का नाम सामने आया है। शुक्रवार को टकलू लोहार की पत्नी रितू लोहार ने महिलाओं के साथ सीतारामडेरा थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। वह हत्याकांड में सभी को नामजद आरोपी बनाने की मांग कर रही थी। रितू ने पुलिस को बताया कि पति ने कुछ दिन पूर्व कहा था कि कुछ लोग हत्या करना चाहते हैं, और टकलू ने बबन राय व दुबराज नाग पर आशंका जताई थी।

 

*रितू की गिरफ्तारी की मांग पर पुलिस का आश्वासन:* रितू ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करेगी। पुलिस ने लिखित शिकायत पर जांच कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

*हत्या में संलिप्त मानस और अन्यों के खिलाफ केस दर्ज:* टकलू की हत्या के दौरान उसका साथी मानस जख्मी हुआ है, उसके बयान पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला का केस दर्ज किया गया है। रितू लोहार भी हत्या में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराना चाह रही है।

 

*सीसीटीवी कैमरा फुटेज:* पुलिस ने टकलू लोहार की हत्या के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें आरोपी फायरिंग करते और भागते नजर आ रहे हैं। इस फुटेज में टकलू लोहार नहीं दिख रहे हैं, जिससे यह सुझाव दिया जा रहा है कि उसकी हत्या के बाद आरोपी बदमाश भाग रहे हैं।

 

*सड़क जाम में महिलाओं की भीड़:* प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने ह्यूम पाइन मेन रोड पर बैठकर सड़क जाम कर दिया, जिससे वाहनों की कतार लगने के साथ दो-चार पहिया वाहन सवारों में अफरातफरी मची थी। पुलिस ने महिलाओं को समझाकर सड़क से हटाया।

Related Posts