Crime

धनबाद में एसोसिएट प्रोफेसर की पत्नी ने 16वें तल्ले से कूदकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखण्ड : धनबाद में आईआईटी आईएसएम धनबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर पवन कुमार की पत्नी शिल्पी कुमारी ने 16 मंजिला स्टाफ क्वार्टर से कूदकर रविवार को आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे वह 16 मंजिला स्टाफ क्वार्टर की छत से नीचे कूद गईं।इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे आईआईटी प्रबंधन ने तत्काल चिकित्सक को बुलाया। जांच के बाद चिकित्सकों में महिला को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। मृतक शिल्पी कुमारी के पति पवन कुमार के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से ग्रसित थीं। राँची में उनकी पत्नी का इलाज मनोचिकित्सक से चल रहा था। पवन कुमार मूलरूप से भोपाल के रहने वाले हैं। 2018 से वह धनबाद में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।उनका एक 11साल का पुत्र है।घटना के वक्त पुत्र अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए बाहर निकला हुआ था।मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर हैं डॉ पवन कुमार।आईआईटी आईएसएम में रविवार की दोपहर 16 मंजिला स्टाफ अपार्टमेंट से एक 35 वर्षीय महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। महिला की पहचान शिल्पा सिंह के रूप में हुई है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पवन कुमार सिंह की पत्नी थीं। डॉ पवन कुमार सिंह का क्वार्टर 180 नंबर फ्लैट में है। इस पूरे अपार्टमेंट में संस्थान के शिक्षकों का क्वार्टर है।घटना अपार्टमेंट के ए विंग में हुई है।रविवार दोपहर 12:30 बजे मृतका अपने फ्लैट से।निकलकर 16 मंजिल टेरेस पर चली गईं।वहीं से वह।आंगन की तरफ कूद गईं।फर्श पर गिरते ही उनकी तत्काल मौत हो गयी।नीचे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें देखकर शोर मचाया।उसके बाद लोगों को घटना की जानकारी मिली।हादसे के समय मृतका के पति और पुत्र फ्लैट में नहीं थे।मृत महिला के संबंध में बताया जा रहा है कि काफी दिनों से अवसाद में रह रही थीं।इसके लिए उनका राँची से इलाज भी चल रहा थाघटना के बाद इसकी सूचना धनबाद थाने दी गई। शिल्पा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।इस घटना से पूरे संस्थान में शोक की लहर दौड़ गई।बता दें कि संस्थान में वार्षिक कल्चरल फेस्ट सृजन और पूर्ववर्ती छात्रों का वार्षिक उत्सव बसंत का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी स्तब्ध हैं।

Related Posts