Crime

जमशेदपुर: भुइयांडीह में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, नुकसान हुआ लगभग 60 हजार रुपए”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह छायानागर स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। गोदाम से आग निकलता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी टेंट हाउस के मालिक प्रभात कुमार को दी। सूचना पाकर प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे और झारखंड अग्निशमन विभाग के दो दमकल भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रभात कुमार ने बताया कि उक्त गोदाम में टेंट हाउस का सामान रखते हैं और आग से 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related Posts