Crime

जमशेदपुर में नाबालिग का अपहरण: आरोपी आदर्श ओझा को गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र खड़ियाबस्ती से नाबालिग का अपहरण करने के आरोपी, आदर्श ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर नाबालिग को भी बरामद किया गया है। सोमवार को नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया, और आदर्श को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में 6 जनवरी को लापता होने वाली नाबालिग के परिजनों ने आदर्श ओझा पर अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच में कड़ी कार्रवाई की और एक माह बाद आदर्श को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।”

Related Posts