चतरा पुलिस ने चौदह साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: चतरा पुलिस ने 14 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है।मामले में पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साइबर ठगी के मामले में दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। इन साइबर ठगों की गिरफ्तारी चतरा और हजारीबाग समेत झारखण्ड के अलग-अलग जिलों से हुई है।
पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से ठगी में प्रयुक्त एक लैपटॉप, सात मोबाइल,सिम कार्ड, एसबीआई का तीन पासबुक,एक एटीएम कार्ड,एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अरुण प्रजापति,सकेन्द्र कुमार,मिथुन कुमार प्रजापति, मोहम्मद फैजान और कुंदन कुमार शामिल है।