Crime

जमशेदपुर: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में ऑटो पलटी, अनेकों घायल**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :सरायकेला–खरसावां जिले के डोबो में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे महिलाओं से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई।

इस घटना के बाद मौके पर अफरा–तफरी का माहौल हो गया। ऑटो पलटने से उसमें सवार 5 वर्षीय बच्ची समेत 7 महिलाएं घायल हो गई। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि सभी गम्हरिया जगन्नाथपुर के रहने वाले हैं।डोबो में आयोजित हो रही प्रदीप मिश्रा के कथा को सुनने के लिए आठ लोग टेंपो में सवार होकर जा रहे थे।

 

इसी बीच कथा स्थल से कुछ दूरी में एक तेज रफ्तार बाइक सामने अचानक आ गयी। जिसे बचाने में टेंपो नियंत्रित हो गई और पलट गया। घायलों में ज्योति कुमारी, सुनीता देवी, उसकी सास शकुंतला देवी, मंजू, अरूणिता देवी सहित अन्य लोग शामिल हैं।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।

Related Posts