Regional

पलामू – हम हिंदू कमजोर नहीं, सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगी.. अरुणा शंकर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला स्थित मेदिनीनगर की प्रथम महापौर व

श्री हनुमंत कथा समिति की संयोजक अरुणा शंकर ने रांची उच्च न्यायालय द्वारा बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पलामू में कार्यक्रम करने के लिए दिए गए आदेश के बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक स्वीकृति नहीं दिए जाने और अब जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में पुण कार्यक्रम को रद्द करने के लिए रांची उच्च न्यायालय में LPA फाइल करने की तैयारी पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुए कहीं कि सरकार एक संत को झारखंड आने से रोककर हिंदुओं की भावनाओं से खेल रही है ।जिसका परिणाम हेमंत सोरेन को भुगतना पड़ रहा है l श्रीमती शंकर ने कहा सरकार कहती है कि इस कार्यक्रम में लगभग 3 लाख की भीड़ प्रतिदिन होगी, जिसके लिए 300 मजिस्ट्रेट एवं 5000 पुलिस बल की आवश्यकता है।जिसे झारखंड सरकार उपलब्ध नहीं करा सकती, तो क्या सरकार झारखंड में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं कराई या करेगी। बड़ी-बड़ी राजनीतिक सभाएं रोक पाएंगी ? या फिर यह शर्तें सिर्फ हिंदुओं के संतो, शंकराचार्य या कथा वाचको के लिए झारखंड में रखी गई है l संयोजक अरुणा शंकर ने कहा हम हिंदू कमजोर नहीं बाबा बागेश्वर का कथा पलामू मेदिनीनगर में होकर रहेगा चाहे सुप्रीम कोर्ट से आदेश लाना होगा मैं लेकर आऊंगी l

Related Posts