प्रधानमंत्री मिशन जल नल योजना अनियमितता बरतने के लिए ज्ञापन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज वाण्डो को भाजपा एवं आजसू एनडीए गठबंधन के तहत प्रधानमंत्री मिशन जल नल योजना अनियमितता बरतने के लिए ज्ञापन पत्र भाजपा के सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास के अगुआई में
सौंपा गया । इसमें जिक्र किया गया है कि
सारंडा मंडल जिला परिषद भाग एक क्षेत्र में प्रधानमंत्री मिशन जल नल योजना के तहत पीएसएल आपूर्ति विभाग के द्वारा भाग – 01 के कई पंचायत में घोर अनियमितता बरती जा रही है । जिसमें समरसेवल पम्प घटिया किस्म का एवं कम एचपी का लगाया जा रहा है ।योजनाओं का बोर्ड नहीं लगाया गया है । मससे से संवेदित हो नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज वाण्डो
ने जांच करवाने का आश्वासन दिया है। मौके मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास के साथ आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख, राजेश सिंकु प्रभाकर महापात्र उपस्थित थे।