Regional

टाटा स्टील क्वार्टर से बिना नोटिस, परिवारों को घर से निकाला

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चार क्वार्टर में रह रहे परिवारों को बिना नोटिस के घर से निकाल दिया गया है। यह क्वार्टर कृष्णा रोड पर स्थित है और यहां के परिवार बीते बीस सालों से रह रहे थे। परिवारों ने टाटा स्टील पर घर से निकालने का आरोप लगाया है।

 

क्वार्टर नंबर 59 में निवासी सुनीता सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट काम करती है और यहां बीते 20 सालों से रह रही है। उसने कहा कि आज 40-50 की संख्या में लोग पहुंचे जो खुद को टाटा स्टील के अधिकारी बता रहे थे। इन लोगों ने मिलकर घर से सामान बाहर फेंकना शुरु कर दिया।

पीड़ित परिवार ने टाटा स्टील कंपनी के खिलाफ आपत्ति दर्ज की है और प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। सुनीता ने बताया कि घर से निकाले जाने से उनका परिवार सड़क पर आ गया है और वे लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। उनका आरोप है कि अगर कंपनी को उनका घर खाली कराना था तो वे पहले नोटिस कर देते, पर बिना नोटिस के ही घर को खाली करा दिया गया है।

Related Posts