टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी का अभियान को लेकर बैठक संपन्न*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज जिला स्वास्थ समिति, पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा “टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी का अभियान” प्रोग्राम के अंतर्गत सिविल सर्जन के सभागार में बैठक बुलाई गई थी। जिसमे चाईबासा चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ। जिसमे स्वास्थ विभाग के चेयरमैन पियूष गोयल एवम कार्यकारिणी सदस्य सौरभ गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक में टीबी के लक्षण , बचाओ एवम जागरूकता अभियान के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया की अगर आपके आस पास कोई टीबी मरीज है तो उसकी जांच जरूर करवाएं। जांच और इलाज में सरकार अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। सभी सामाजिक संस्थाओं, कॉर्पोरेट, व्यक्ति इत्यादि से टीबी मरीजों को गोद लेने का अनुरोध किया गया जिसमे मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध करवाने की जरूरत है। अंततः बैठक की समाप्ति अपने जीवन में छह मरीजों को बीमार मुक्त करने के सपथ के साथ हुई।