गुवा में इंटक का पिकनिक सह बैठक कार्यक्रम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा में लोगों का स्वस्थ रहना अत्यन्त आवश्यक है। गुवा में सेल चिकित्सकों का श्रमिकों एवं आम लोगो को स्वस्थ रखने में अग्रणी योगदान रहा है।
उक्त बातें इंटक जोनल सेक्रेटरी रमेश गोप ने गुवा कारो नदी तट के समक्ष पंच मुखी हनुमान मंदिर परिसर मे आयोजित सेल गुवा चिकित्सालय के चिकित्सकों,सेल श्रमिकों एवं इंटक के दर्जनों कार्यकर्ताओं की पिकनिक सह बैठक कार्यक्रम में बीते 7 फरवरी को कही।
इंटक जोनल सेक्रेटरी रमेश गोप ने श्रमिकों को एकजुट कर सेल गुवा के उत्पादन वृद्धि के लिए प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने सेल कंपनी को भारत में इस्पात निर्माण में लगी एक प्रमुख कंपनी बनाते हुए मजदूरो को एकजुट किया ।
साथ ही सेल गुवा क्षेत्र में श्रमिकों की नियुक्ति व सेल क्षेत्र मे स्वच्छता के संदर्भ में विचार दिए। उन्होंने झारखण्ड सरकार के नव नियुक्त मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को बधाई दे राज्य के उज्जवल भविष्य एवं के साथ – साथ, राज्य की बेरोजगारी की समस्या दूर करने की अपील की।
मौके पर सेल गुवा के चिकित्सको में संयुक्त निदेशक डा० सी के मंडल, डा ए के अमन, डा० विप्लव दास ,एस के सरकार, डा० प्रियंका रानी पात्रा, डा० आलोक, डा० अदित्य को स्नेह चिन्ह प्रदान कर इंटक के दर्जनों सदस्यों के साथ सचिव रमेश गोप
ने सम्मानित किया। इंटक के भी दर्जनों कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया ।पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह के मंच संचालन में भूमिका सेल गुवा के सेवानिवृत कर्मी गोविंद भाजी ने की ।पुरस्कार वितरण में बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन किरीबुरु शाखा के जोनल सेक्रेटरी करनेश जेराई के साथ-साथ अजीत कुमार दास एवं उत्तम सोरेन की भूमिका रही ।आहूत कार्यक्रम में सेल के दर्जनों श्रमिकों एवं इंटर के पदाधिकारी में खासतौर से दुशासन मांझी, आर मंजू नाथ,रोमिला टोपनो,दीप्ति टोपनो,बिमला खुशबू,सुष्मिता पाणिग्रही, सुबो मुखर्जी,विजय अमिताभ हेंब्रम,सूरथ साहू ,फोरमैन मांझी,ऋषिकेश प्रधान,प्रफुल्लू महतो,संजय पुष्टि,अरुणेश राय,शशि भूषण लाल,मदन दास,रितेश गोप,मलाई पाणिग्रही,राकेश चक्रवर्ती,मनोज गोप,मनोज राम,जंतुर गोप, श्याम पासवान,विनोद पांडेय,सुजीत कुमार नायक, वीरेंद्र लोहार, शैलेन्द्र मिस्त्री, राजेश कुमार झा,अनिकेत बहादुर,मंटू प्रसाद,दीप्ति दास व अन्य कई शामिल दिखे ।