Crime

पुलिस चोर को पकड़ नहीं पाई, पीड़ित ने चोर को पकड़वाने वाले को पांच हजार रुपए का इनाम घोषित की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र जुबली पार्क के गेट नंबर दो से 27 दिसंबर 2023 को पैशन एक्स प्रो प्लस काले रंग का jh05-ay4194 नंबर का बाइक चोरी हो गई थी।जिसे बिष्टुपुर पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोर का फोटो बरामद कर लिया है। जिसमें चोर आराम से बाइक चला कर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस के पास बाइक चोर का फोटो होने के बाद भी आज तक चोर को पकड़ में नहीं आया। हमारे सुधी पाठकों के लिए समाचार के साथ बाइक चोर का फोटो भी लगा रहें हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके और सूचना देने वाले उपहार के भागी बने।यह बाइक सरायकेला कोर्ट के कर्मचारी रामानुज का है।अब पीड़ित रामानुज ने अपने चोरी गए बाइक का स्वयं पता लगाने की ठान ली है।इसके लिए उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि उनके बाइक की जानकारी दें। बदलें में उपहार स्वरूप पांच हजार रुपए देंगे।

Related Posts