Regional

रोहितदीप सिंह बने नौजवान सभा साकची के प्रधान, जसविंदर सिंह महासचिव*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में साकची के रोहितदीप सिंह साकची गुरुद्वारा यूनिट के प्रधान चुने गये जबकि जसविंदर सिंह मोनी को महासचिव चुना गया। प्रधान चुने जाने के बाद मंगलवार को रोहितदीप ने बताया वे जल्द ही यूनिट के विस्तार की भी घोषणा करेंगे।

रोहितदीप और जसविंदर के अलावा लखविन्दर सिंह लकी को उपाध्यक्ष चुना गया तथा हरपाल सिंह और करतार सिंह को वरीय सलाहकार बनाया गया।

पूर्व नौजवान सभा यूनिट को भंग कर नए प्रधान को चुनने की प्रकिया पूरी की गई और रोहितदीप सिंह को हार पहनाकर साकची यूनिट की प्रधानगी सौंपी गई। इस दौरान साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान ने नयी कमिटी को बधाई प्रेषित करते हुए कौम के लिये पूरी शिद्दत से सेवा करने की बात कही। इस मौके पर सतबीर सिंह गोल्डु, हरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, अमरपाल सिंह, जगमिंदर सिंह, बलबीर सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। रोहितदीप ने कहा कौम की सेवा करना और साकची यूनिट में और सदस्यों को जोड़ना उनका लक्ष्य है।

Related Posts