बालू के किल्लत से विकास कार्यों में ठप्प, संजय पोद्दार का आरोप**

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के रांची जिला अध्यक्ष संजय पोद्दार ने राज्य में बालू के कारण विकास कार्यों में ठप्प का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, बालू का अवैध कारोबार करोड़ों का हो रहा है और इससे मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है।*
*पोद्दार ने बताया कि बालू का मूल्य पहले तीन हजार रुपये प्रति ट्रक था, लेकिन अब यह दस हजार में मिल रहा है। हाईवे पर मिलने वाले बालू की कीमत भी तीन गुना बढ़ी है। उनके अनुसार, टेंडर होने के बावजूद बालू घाट की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।*
*उन्होंने सरकार से टेंडर को फाइनल करने की मांग की और बताया कि बालू के अवैध कारोबार में करोड़ों का खेल हो रहा है, जिससे सभी वर्गों को प्रभावित हो रहा है, विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत।*
*इसके साथ ही, पोद्दार ने सरकार से जल्दी बालू की समस्याओं का समाधान करने की मांग की ताकि राज्य में विकास कार्यों को गति मिल सके और मजदूरों को रोजगार मिल सके।*