छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई जबरदस्त मुठभेड़: नक्सली घायल, सर्च ऑपरेशन जारी, दैनिक उपयोग के समान बरामद**

न्यूज़ लहर संवाददाता
*महाराष्ट्र:* छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर वांगेतुरी चौकी के करीब हुई जबरदस्त मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है, जिसमें कुछ नक्सली घायल हो रहे हैं। मामला गढ़चिरौली के वांगेतुरी चौकी से संबंधित है।*
*मुखबिर की सूचना:*
गढ़चिरौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नक्सली ट्राइजंक्शन पर हिद्दुर गांव के पास डेरा डाले हुए हैं और चौकी पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।*
*C-40 कमांडोज की रवाना:*
सूचना के बाद गढ़चिरौली जिले में C-40 कमांडोज को मौके के लिए रवाना किया गया। जवानों ने भारी पड़ सके नक्सली के घने जंगल की आड़ लेकर सर्चिंग शुरू की।*
*विस्फोटक सामान बरामद:*
सर्चिंग के दौरान विस्फोटक समेत नक्सली का दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया। घटना स्थल पर खून के धब्बे भी मिले। गढ़चिरौली पुलिस दावा कर रही है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हो रहे हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।*