Politics

छोटानागरा को प्रखंड और मनोहरपुर को अनुमंडल बनाने की झारखंड सरकार मुख्यमंत्री चम्पाई,सोरेन से अपील की गई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

पूर्व जिला परिषद सह झामुमो जिला कमेटी, सदस्य बामिया माझी ने झारखंड सरकार, रांची, मुख्यमंत्री चम्पाई,सोरेन को पत्र लिख मनोहरपुर को, अनुमंडल और छोटानागरा को प्रखण्ड का दर्जा देने की माँग की है।उपरोक्त विषय, के संदर्भ में पूर्व जिला परिषद सह झामुमो जिला कमेटी, सदस्य बामिया माझी का कहना है कि मनोहरपुर को, अनुमंडल और छोटानागरा को प्रखण्ड का दर्जा दिया जाय।

मनोहरपुर प्रखंड छोटानागरा से लेकर 40 किलोमीटर है, जो कि आने जाने में 80 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है । इससे ग्रामीण परेशान हो रहे है। अतः प्रखंड की, मांग, काफी पुराने हैं 2012, से ग्रामीण, प्रखंड की, बनाने का मांग ग्रामीण कर रहे हैं ।जिला परिषद सह झामुमो जिला कमेटी, सदस्य बामिया माझी के अनुसार

प्रखंड निर्माण होने, से पूरी तरह सारंडा क्षेत्र के ग्रामीण, काफी सुबिधा होगी, छोटानागरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में लौह अयस्क खदान की भांडर, है, वर्तमान छोटानागरा क्षेत्र में आज भी, विभिन्न प्रकार की , लौह अयस्क खदान संचालित हैं, जैसे कि, किरीबुरु मेघाहातुबुरु गुआ चिड़िया, मनोहरपुर, और टाटा कंपनी भी हैं,। छोटानागरा अंतर्गत, वर्तमान में एक हाईस्कूल, दो केनरा बैंक तीन थाने चार डाकघर एवं मिडिल स्कूल व अन्य सुविधाए हैं ।

इसलिए छोटानागरा ग्राम पंचायत को प्रखंड बानना अति आवश्यक है,।जिला परिषद सह झामुमो जिला कमेटी, सदस्य बामिया माझी ने ग्रामीण को एकजुट कर उनका प्रतिनिधित्व करते हुए छोटानागरा को प्रखंड और मनोहरपुर को अनुमंडल बनाने की अपील की है।

‍‌

Related Posts