डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा से सीबीएसई संचालित कक्षा दशम एवं द्वादश बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की विदाई सह आशीर्वचन समारोह संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सीबीएसई संचालित कक्षा दशम बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 96 बच्चों, कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय 27 बच्चों का विदाई सह आशीर्वचन समारोह सम्पन्न हुआ। डीएवी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सेल गुवा पदाधिकारियों एवं महिला समिति सदस्याओं की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की प्राचार्या उषा राय की अगुवाई में सेल पदाधिकारियों महाप्रबंधक सीबी कुमार, दीपक प्रकाश, उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा, डा० टीसी आनन्द, अजय कुमार, अनील कुमार, सुमन कुमार, मिलन नंदी के साथ साथ महिला समिति की सदस्याओं का भव्य स्वागत किया गया। महिला समिति की श्वेता सिन्हा, सुषमा चन्दन, निरुपमा दलई, जयश्री नन्दक्योलियार, दीपाराय चौधरी एवं गीता दास ने उक्त सेल पदाधिकारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुष्प की वर्षा करते हुए बच्चों को आशीर्वचन दिया। धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह के सान्निध्य में स्कूली बच्चों के साथ हवन मंत्रोच्चार कर परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । सेल प्रबंधन की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि डीएवी गुवा उत्तरोतर, अच्छे शिक्षक एवं प्राचार्या उषा राय के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है। सेल प्रबंधन सदैव बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सँवारने में हर सार्थक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मोटीवेशन एवं कन्ट्रीब्यूशन को सेल प्रबंधन सदैव ध्यान में रखेगा।
बच्चो की बढ़ती हुई प्रतिभा वर्तमान में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं में अधिकतर बढ़-चढ़कर देखी जा रही है।
मौके पर स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को बताया अगर मनुष्य की सोच बड़ी हो तो उसे बड़ी सफलता मिलती है । हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़ी और ऊंची सोच को रखनी चाहिए ।
प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को
शिक्षकों की बातों को संजोकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बच्चों को तराशने के लिए शिक्षकों ने थोडी बहुत सजा दी होगी।स्कूल छोड़ने के बाद स्कूल से मिला अनुशासन ही भविष्य निर्माण में सहयोगी होता है।
डीएवी का अनुशासन व सेल प्रबंधन .का सहयोग कैरियर बनाने मे सहयोगी रहता है। उन्होंने बच्चों को गुस्से को नियंत्रित करने के साथ-साथ पीजा वर्गर जैसे खाने से बचने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सुन्दर ड्रेस कोड को तरीके से सदैव पहनने को कहा। सी आई एस एफ संबद्ध .महिला समिति की संरक्षिका शाखा की अध्यक्षा सुषमा चन्दन ने अपने संबोधन में बच्चों के सतत प्रयास एवं मेहनत को सफलता की कुंजी बताते हुए तकनीकी यंत्र मोबाइल से दूरी बनाने की हिदायत दी ।
सभी आगन्तुकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । छात्र आशुतोष बेहरा की गीत प्रस्तुति कार्यक्रम को लुभावना बना दिया। विद्यालय से विदा ले रहे कक्षा दशम के 96 एवं कक्षा द्वादश के 27 छात्र-छात्राओं ने आगन्तुक अतिथि सेल पदाधिकारियों एवं महिला समिति सदस्याओं के साथ हवन कर वैदिक मंत्रो से क्षेत्र को गुञ्जयमान कर दिया।
हवन के दौरान पुष्प की वर्षा कर विद्यालय से विदा ले रहे बच्चों को आर्शीर्वाद दिया गया । स्वागत गान स्कूल के कक्षा नवम एवं एकादश के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा नवम बी के छात्र शुभ सिन्हा का
स्वागत नृत्य आकर्षक एवं रोमांचकारी रहा । कक्षा एकादश का स्किट नृत्य सराहनीय रहा । कक्षा दशम वर्ग शिक्षक पी के आचार्या, कक्षा द्वादश वर्ग शिक्षिका पुष्पांजलि नायक के साथ साथ अन्य शिक्षकों में श्रवण कु पाण्डेय,अरविन्द कु साहू, बी सी दास एवं आशुतोष शास्त्री ने विचार रख बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्कृष्ट लक्ष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। धन्यवाद ज्ञापन छात्राओं की ओर से नवम वर्ग की खुशी गोस्वामी धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक अनन्त कु स्कूल के छात्र प्रीतिश पाणीग्राही, ऋषिता सामन्ता एवं खुशी गोस्वामी ने अपने भावनाओं को विद्यालय एवं शिक्षकों के प्रति रखा । कक्षा नवम छात्र निधि राय एवं सत्यजीत कुमार ने बखूबी मंच का संचालन किया ।