Crime

जमशेदपुर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में शोक का माहौल**

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में, 30 वर्षीय सतेंद्र सिंह, जिन्हें नानू कहा जाता था, ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार दोपहर हुई और परिजनों ने उसे तत्काल टीएमएच ले जाया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।*

 

*सतेंद्र, जो ऑर्थोपेडिक टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत थे, ने जमशेदपुर के स्ट्राइकर इन इंडिया कंपनी में सेवा की थी। परिजनों ने बताया कि उन्हें उसके कार्य में कोई समस्या की जानकारी नहीं है और इस आत्महत्या की पीछे के कारण का पता नहीं चला है।*

 

*घटना के समय उसके घर में उनकी बेटी और भाई की बेटी ही मौजूद थीं और उनके परिवार में शोक का माहौल छाया हुआ है। परिजनों ने बताया कि वह छोटे बच्चों की नजर रखने वाले एक सजग और सकारात्मक आदमी थे, जो अचानक इस कठिनाई में पड़ गए।*

Related Posts