शादी के लिए लड़की देखने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना मे मौत

झारखंड: गिरीडीह स्थित जमुआ थाना क्षेत्र के परमाणिडीह के रहने वाले सनीचर पंडित के 27 वर्षीय बेटे पिंकु कुमार पंडित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।बताया गया कि पिंकु पंडित और इनके रिस्तेदार इंदर्देव पंडित के साथ कल क़रीब 2 बजे दोपहर में मोटरसाइकिल से रिश्ता देखने के लिए विराजपुर जा रहे थे। रास्ते में आने के कर्म मे भरकट्टा ओपी क्षेत्र के चौंगाखार मे तेज रफ़्तार से आ रही हाइवा वाहन की चपेट में आ जाने से ये दोनों लोग घायल हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस और बीडीओ दोनों पहुँच गए। जिसके बाद दोनों को उठा कर वहाँ के निजी स्वस्थ केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को धनबाद रेफेर कर दिया ।लेकिन पिंकु कुमार पंडित की रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को थाना ले जया गया। जिसके बाद आज उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर पुलिस ने हाइवा को पकड़ लिया है,और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।