Crime

ट्रक के धक्के से बाइक सवार तीन लोगों की मौत, हंगामा 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार: दरभंगा जिले से दुखद खबर आई है, जहां बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बजरंग चौक की है। एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। मृतकों की पहचान आसी गांव निवासी मोहम्मद अनवर (20), मोहम्मद अंजर (27) और मोहम्मद फरहान (17) के रूप में की गई है।

 

बताया जा रहा है कि मृतक अंजर अपने दो दोस्त के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा था। इस दौरान बजरंग चौक पर यह घटना घटी। घटना से आक्रोशित लोगों ने रात को जमकर हंगामा किया।

लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि के समझाने के बाद लोग शांत हुए।

Related Posts