Health

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश: डिप्लोमा इन फार्मेसी छात्रों को एग्जिट एग्जाम पास करना होगा**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सत्र 2022-24 के डिप्लोमा इन फार्मेसी छात्रों को जुलाई से सितंबर के बीच एग्जिट एग्जाम पास करने की अनिवार्यता को दर्शाते हुए सभी राज्यों के फार्मेसी काउंसिल को दिशा-निर्देश जारी किया है।

 

इसके तहत, झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल भी इस बारे में विस्तृत निर्देश जारी कर चुका है। परीक्षा एनबीईएमएस के माध्यम से होगी, और एग्जिट एग्जाम पास करने के बाद ही निबंधन का प्रक्रियात्मक आयोजन होगा। फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार ने बताया कि यह एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।

 

सत्र 2022-24 में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को इस एग्जिट एग्जाम को पास करना अनिवार्य है, जिसके बाद ही स्टेट फार्मेसी काउंसिल में निबंधन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस समाचार ने छात्रों में उत्साह और तैयारी की भावना को बढ़ाया है।

Related Posts