Regional

पश्चिम सिंहभूम केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोशिएसन की सत्र 2023-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिम सिंहभूम केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोशिएसन की सत्र 2023-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक ने चाईबासा स्थित एक रेस्टोरेंट में संध्या 6 बजे से आयोजित होकर सफलता पूर्वक समाप्त हुई। बैठक की अध्यक्षता सतीश ठक्कर ने की, जिसमें महासचिव रमेश खिरवाल को कार्यवाही हेतु ज़िम्मेदार बनाया गया। इसके साथ ही, विगत बैठक की कार्यवाही को सदस्यों को प्रस्तुत किया गया।

 

बैठक में सदस्यता शुल्क में हुई बढ़ौतरी पर विचार विमर्श करते हुए, 1000 रुपये की बजाय 500 रुपये प्रति वर्ष सभी दवा व्यवसायियों को जमा करवाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, सदस्यों से 500 रुपये सदस्यता शुल्क और 500 रुपये सहयोग राशि के रूप में कुल एक हज़ार रुपये जमा करवाना अनिवार्य किया गया है।

 

बैठक में सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदान-प्रदान होने के साथ ही, आगामी माह में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन का निर्णय भी हुआ है। स्वास्थ्य शिविर के लिए कार्यकारिणी सदस्य महेश सर्राफ़ को संयोजक निर्बाचित किया गया है।

 

कार्यकारिणी सदस्यों के अध्यक्ष सतीश ठक्कर, महासचिव रमेश खिरवाल, और कोषाध्यक्ष रितेश मुंधडा के नेतृत्व में बैठक में हुए निर्णयों को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को उनकी सहमति प्राप्त हुई। बैठक में और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, जिससे संगठन की क्रियाओं में सुधार होने की उम्मीद है।

Related Posts