Crime

पुलिस की गिरफ्त से दूर चोरो द्वारा लौह अयस्क स्पंज की चोरी की धड़ल्ले से जारी  

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा में आए दिन सारंडा के विभिन्न क्षेत्रों से लौह अयस्क स्पंज की चोरी की जा रही है ।धड़ल्ले से जारी चोरी में पुलिस गिरफ्त से दूर एक स्पंज तस्कर का गिरोह आसपास के क्षेत्र से स्पंज 12 एव 14 पहिया भारी वाहनों में लोड कर बरही व हजारीबाग क्षेत्र से होते हुए दूरस्थ शहरों में भेज रहे हैं ।इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करी का कारोबार काफी सूझबूझ एवं रात के अंधेरे में किया जा रहा है ।इसमें 12 एवं 14 पहिया लोडेड वाहनों में उड़ीसा के

रुगडी, बड़बील क्योंझर के प्लांट से स्पंज भेजा जा रहा है । जो स्पंज प्लॉट द्वारा भेजा जा रहा पूर्णत कानूनी प्रक्रिया के तहत वैद्य ढंग से भेजा जा रहा है। लेकिन रास्ते मे स्पंज तस्कर उसमें हेराफेरी कर झिंकपानी व अन्य क्षेत्र में घपला करते हुए पथरीले पदार्थों को वाहनो मे डाल उसे आगे भेज रहे है । सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि है जो लौह अयस्क स्पॅज का परिचालन किया जाता है, उसे रास्ते में झिंकपानी, टाटा, कान्ड्रा, चाण्डिल, रामगढ़, बलरामपुर व पुरुलिया में गिरोह के लोगो द्वारा बेच दिया जाता है। परिणाम जो स्वाभाविक रूप गतंव्य स्थान पर पूरे ईमानदारी पूर्वक कार्य कर स्पॅज भेज रहे व्यवसायी का स्पॅज सही हालात में गणतव्य स्थान पर नहीं पहुँच रहा है। बताया जाता है कि जो मॉल(स्पॅज ) उड़ीसा के बड़बील रुगडी, क्योंझर के प्लांट से भेजा जाता है वह 78 एफईएम अर्थात 30,000 रुपया टन का होता है जबकि जो गणतव्य स्थान पर जो स्पॅज पहुँचता है वह 68 एफईएम अर्थात 5000 रुपया टन का होता है । इस हेराफेरी लोगों पर पुलिसिया दबिश लगाने की मांग की गई है।परिणाम स्वरूप रास्ते में हो रही, हेराफेरी के कारण गणतव्य स्थान पर भी सही स्पंज भी नहीं पहुंच पा रहा है। इस संदर्भ में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 एवं 14 पहिया भारी वाहनों जिसका उपयोग किया जा रहा है । अगर उसकी सही ढंग से पुलिसिया जांच किया जाए तो स्वाभाविक रूप स्पंज को गैरकानूनी ढंग हेराफेरी करने लोगो को भारी वाहनों के साथ पकड़ा जा सकता है । उसमें खासतौर जेएच12ई 4813,जेएच 12 जे 4813,जेएच12 के 9959,जेएच12एच 5472,जेएच02बीके 4566,

जेएच 12एफ 0789,जेएच12के 0759 एवं जेएच12 डी 9641 भारी वाहनो का उपयोग किया जा रही।

Related Posts