Regional

सेल के तमाम उपक्रमों में कार्यरत ठेका मजदूरों के एडब्लूए,में बढो़तरी से हर्ष – संतोष कुमार पंडा 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा के एनजेसीएस, नयी दिल्ली में सेल प्रबंधन व ट्रेड यूनियनों की महत्वपूर्ण बैठक के बाद सेल के तमाम उपक्रमों में कार्यरत ठेका मजदूरों का एडब्लूए का पैसा में बढो़तरी किया गया । उससे सेल श्रमिकों में काफी हर्ष देखा जा रहा है।सेल की झारखण्ड एवं ओडिशा खान समूह की खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को मूल वेतन के अलावे एडब्लूए के रुप में अब 3700 रूपये प्रति माह मिलेगा ।पहले एडब्लूए 2300 रूपये प्रति माह मिलता था । बैठक में सहमति के बाद 1400 रूपये (53.85 रूपये प्रतिदिन) बढोतरी के साथ अब 3700 रूपये अतिरिक्त मिलेगा । इस बढो़तरी से ठेका मजदूरों में हर्ष है ।अब मार्च माह से एडब्लूए का पैसा बढ़कर मजदूरों के खाते में आएगा।भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ (बीएमएस) के मिडिया प्रभारी सह कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पंडा ने बताया कि एनजेसीएस की बैठक में पिछली रिवीजन से 100 फीसदी बढ़ोतरी पर सेल प्रबंधन से सहमति बन गई है । एडब्ल्यूए की राशि तय होने के साथ ही नाइट शिफ्ट एलाउंस और ग्रुप इंश्योरेंस पर भी चर्चा की गई. प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि प्रत्येक यूनिट अपने-अपना स्तर पर इएसआई एवं सेफ्टी वेलफेयर इंश्योरेंस लागू करेगी ।उन्होंने बताया की वर्ष 2009 में पहली बार ठेका मजदूरों को 1000 रुपए एडब्ल्यूए की राशि मंजूर की गई थी ।बाद में 2014 में माइंस के मजदूरों के लिए इस राशि में 1300 रुपया बढ़ोतरी कर 2300 रूपये की गई थी । बताया जाता है कि एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में बीएमएस के उद्योग प्रभारी (स्टील एंड नॉन कोल) देवेंद्र कुमार पांडेय ने 2014 में हुई बढ़ोतरी राशि का 100 फीसदी बढ़ोतरी करने का लगातार दबाव सेल प्रबंधन पर बनाये रखा था।पिछले बैठक में प्रबंधन 25 फीसदी बढ़ोतरी करने की अपनी सहमति जताई थी ।लेकिन इस पर भारतीय मजदूर संघ ने कड़ा विरोध जताते हुए प्रबंधन की पेशकश को ठुकराया दिया था ।इस बार की बैठक में भारतीय मजदूर संघ ने लगातार दबाव बनाए रखा एवं पिछले रिवीजन में तय की गई राशि का 100 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ठेका मजदूरों की एडब्लूए फाइनल की गई. सभी ट्रेड यूनियन ने सर्व सहमति से इसे समर्थन किया ।अब सेल की झारखंड एवं ओडि़सा ग्रुप ऑफ माइंस में ठेका मजदूरों को पहले मिलने वाली एडब्लूए का पैसा 2300 रुपये से बढ़कर अब हर महीने 3700 रूपये मूल वेतन के अतिरिक्त मिलेगा ।श्री संतोष पंडा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मिनिमम वेजेस नहीं लिविंग वेजेस के लिए अपनी लड़ाई जारी रखा है ।इसके लिये हम प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाते रहेंगे । अन्य लंबित मुद्दों के ऊपर आगे चर्चा जारी रहेगी ।मजदूरों को मिलने वाली एडब्ल्यूए की राशि में वृद्धि सुखद है ।सेल की अन्य स्टील प्लांट एवं यूनिट्स में ठेका मजदूरों को नई अधिकतम बढ़ोतरी के साथ तय की गई एडब्लूए की राशि निम्न है ।बीएसपी-3700, डीएसपी-2600, आरएसपी-4100, बीएसएल-4100, आईएसपी-3300, एएसपी-2600, एसएसपी-3300, भीआईएसपी-3700, सीएफपी-2800, एसआरयू-4100, सीडी-3700, सीसीएसओ-3300, सीएमओ(टी एंड एस)-3300, आरडीसीआईएस-3300, सीईटी-3300, एमटीआई-3300, जीडी एंड एसजीडब्लू-3300, इएमडी-3300, सीओ-3050, झारखण्ड एवं ओडि़सा खान समूह -3700 रूपये मार्च से मिलेगा ।बीएसपी-3700, डीएसपी-2600, आरएसपी-4100, बीएसएल-4100, आईएसपी-3300, एएसपी-2600, एसएसपी-3300, भीआईएसपी-3700, सीएफपी-2800, एसआरयू-4100, सीडी-3700, सीसीएसओ-3300, सीएमओ(टी एंड एस)-3300, आरडीसीआईएस-3300, सीईटी-3300, एमटीआई-3300, जीडी एंड एसजीडब्लू-3300, इएमडी-3300, सीओ-3050, झारखण्ड एवं ओडि़सा खान समूह -3700 रूपये मार्च से मिलेगा ।

Related Posts