श्री श्री लोकेश्वरनाथ धाम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में श्रीश्री लोकेश्वरनाथ धाम मंदिर, किरीबुरु के स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में हजारों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
10 फरवरी को अहले सुबह पूरे मंदिर परिसर को पानी से धोकर साफ-सफाई की गई। तत्पश्चात मंदिर के पुजारी आलोक मिश्रा द्वारा रूद्राभिषेक व अन्य पूजन-हवन कार्य कराया गया। इस पूजन कार्य में किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय, विकेश पाण्डेय, छोटू सिंह, अरविन्द चौहान आदि दर्जनों भक्त समेत भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुये। इसके बाद भव्य लंगर का आयोजन दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था। इसमें हजारों की संख्या में सभी वर्ग के लोग शामिल हुये। देर शाम लगभग 8 बजे से जमशेदपुर से आये कलाकारों द्वारा मंदिर परिसर में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में हजारों भक्तों के शामिल होने का अनुमान है।