Regional

बाबा तिलका मांझी की जन्म जयंती मनी* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिम सिंहभूम में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने आज बाबा तिलका मांझी के जन्म जयंती में मनोहरपुर विधानसभा के आनंदपुर पंचायत के मुक्ति पत्थर समीज में और केबरा पंचायत के ग्राम जिलकुला में जा कर झारखण्ड वासी एवं संथाल समाज को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। उन्होंने कहा जिस प्रकार उन्होंने हमारी जमीन की रक्षा करने के लिए, साहूकारों और अंग्रेजों से हमारे घर लोगों को बचाने के लिए अपनी जान की आहुति 35 वर्ष के कम आयु में दिया है इस लिए आज हम सभी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं मौके पर अनु कुजूर,सुशील माझी,पोथीराम हसदा, विनोद हेरबोम, शिवनाथ हंसदा, अनिल बेसरा, भोला राम बेसरा, धनुजय हेम्ब्रोम लाथु हेब्रोम, श्याम लाल हंसदा आदिगण महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित हुए।

Related Posts